ऋषिकेश। गढ़ी मयचक श्यामपुर में नियमों को ताक पर रखकर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर एमडीडीए और तहसील प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। एमडीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर 200 बीघा कृषि भूमि पर की गई प्लाटिंग को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याममोहन शर्मा, एसडीएम प्रेमलाल ने पुलिस बल के साथ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई।
एमडीडीए ने बुधवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एमडीडीए ने गढ़ी मयचक में 200 बीघा कृषि भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दी। दरअसल ऋषिकेश व उसके आसपास के क्षेत्र में भू माफिया कृषि भूमि पर निर्माण कराने में जुटे हैं। एमडीडीए ने पूर्व में भी गढ़ी मयचक में हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया था। इाके तहत प्लाटिंग को सील करने के आदेश जारी हुए थे। इस बीच प्लाटिंग कर रहे भूमाफिया खुद ही प्लाटिंग ध्वस्त करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी। नतीजा ये हुआ कि अवैध निर्माण में जुटे बिल्डरों ने न तो भूउपयोग की जहमत उठाई और न ही अनियमित गतिविधि रोकी।
अवैध प्लाटिंग चिह्नित करने के लिए बनेगी टीम
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि गढ़ी मयचक में नियमों को ताक पर रख प्लाटिंग की जा रही थी। उसे बुधवार को जेसीबी के जरिये ध्वस्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि रायवाला क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग की शिकायतें मिली हैं। चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि अवैध प्लाटिंग को चिह्नित करने के लिए टीम बनाई जाएगी। ऐसी अवैध गतिविधियों पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा।