ऋषिकेश। पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले छात्र सोनू धीमान को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय को फर्नीचर के लिए दो लाख देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षक मदन लाल ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रेरित करने के लिए कविता की पंक्तियां...लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती...पढ़कर सुनाईं। इस मौके पर डीबीपीएस रावत ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली कक्षा छह की छात्रा जाह्नवी को पांच सौ रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कक्षा नौ के छात्र साहिल ने गांवों से पलायन विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। छात्र विकास ने भारत मेरा देश है...का पाठ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों को विशेष तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक बृजेश शर्मा, डॉ. सुरेशचंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश, हेमलता महर, रचना अग्रवाल, अनिता कोहली, राजेसिंह नेगी, आरके तिवारी, मेजर गोविंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।