उत्तराखंड में गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज स्थित कोटा गांव के पास भालू ने हमला कर पांच महिलाओं को घायल कर दिया। महिलाओं में दो की हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों की मांग पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा, जबकि अन्य तीन महिलाओं का जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार चल रहा है।
सोमवार को ब्लाक कोट के कोटा गांव के समीप पांच महिलाएं बकरी चुगाने और घास लेने जंगल गई थीं। इसी दौरान घात लगाए भालू ने महिलाओं पर हमला कर दिया। महिलाओं ने शोर मचाया तो भालू भाग गया। हमले में दुर्गी देवी (36 वर्ष), किशोरी देवी (38), नौगांव निवासी मीना देवी (35), सुम्मी देवी (37), पित्तू गांव निवासी तामेश्वरी देवी (42), घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर बताई और हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सोमवार को ब्लाक कोट के कोटा गांव के समीप पांच महिलाएं बकरी चुगाने और घास लेने जंगल गई थीं। इसी दौरान घात लगाए भालू ने महिलाओं पर हमला कर दिया। महिलाओं ने शोर मचाया तो भालू भाग गया। हमले में दुर्गी देवी (36 वर्ष), किशोरी देवी (38), नौगांव निवासी मीना देवी (35), सुम्मी देवी (37), पित्तू गांव निवासी तामेश्वरी देवी (42), घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर बताई और हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना पर महाकाल सेना के पंकज बडेरी, संजय पंवार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य भी पहुंचे। स्थिति गंभीर होने पर सड़क मार्ग से ले जाने पर अधिक समय लगता। ऐसे में उन्होंने और ग्रामीणों ने डीएम से घायलों को एयर लिफ्ट कराने की मांग की।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि दो महिलाओं दुर्गी देवी व मीना देवी को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची।
महाकाल सेना, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनिल भट्ट से घायलों को उचित मुआवजा देने व क्षेत्र में भालू से निजात दिलाने की मांग की। भट्ट ने कहा कि घायलों को जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि दो महिलाओं दुर्गी देवी व मीना देवी को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची।
महाकाल सेना, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनिल भट्ट से घायलों को उचित मुआवजा देने व क्षेत्र में भालू से निजात दिलाने की मांग की। भट्ट ने कहा कि घायलों को जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा।