सावधान आजकल यदि आप सफर कर रहे हों तो बसों या ट्रेनों में सैनेटाइजर का छिड़काव कर जहरखुरानी आपको शिकार बना सकते हैं। बुधवार को ऋषिकेश डिपो में तैनात परिवहन निगम का एक ड्राइवर भी इस गिरोह का शिकार हो गया। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार सुबह एक व्यक्ति हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए रोडवेज बस में बैठा। ऋषिकेश पहुंचने के बाद भी वह होश में नहीं आया। सवारियों के उतरने के बाद परिचालक ने उक्त युवक को सीट पर बेहोश पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
दोपहर बाद होश में आने पर युवक ने अपना नाम भीष्म (40) पुत्र महेंद्र निवासी लक्सर हरिद्वार बताया। कहा कि वह ऋषिकेश डिपो में ही ड्राइवर के पद पर तैनात है। सुबह बस से आते समय पास बैठे एक व्यक्ति ने हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर का छिड़काव किया। उसके बाद उसको कुछ याद नहीं रहा।